आधुनिक पितृत्व पर आनंदपूर्ण तरीके से गहन विचार करता यह वृत्तचित्र संसार भर से अनेक पिताओं के कथन एकत्र करता है जिनमें मशहूर हास्य अभिनेताओं से लेकर आम अभिभावक शामिल हैं। उनकी यह पूर्णतया सत्य कहानियाँ वर्तमान समय में पिता होने की सुँदरता, संघर्ष और हास्यास्पद उल्लास को दर्शाती हैं।